खबरों के अनुसार पराग मिल्क (Parag Milk) मार्च 2017 तक 120-150 गोवर्धन शॉप्स खोलोगी।
कंपनी ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हैदराबाद में इसकी शुरुआत भी कर दी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में पराग मिल्क का शेयर गुरुवार के 319.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 321.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 12.50 बजे यह 5.85 रुपये या 1.83% की बढ़त के साथ 324.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)
Add comment