जेएसडब्ल्यू एनर्जी (Jsw Energy) ने एक नया समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता स्वाजीलैंड इलेक्ट्रिसिटी कंपनी और स्वाजीलैंड की सरकार के साथ एक थर्मल पावर संयंत्र की स्थापना के लिए किया है। इस संयंत्र के जरिये कंपनी ऊर्जा सुरक्षा की सुविधा और देश में मौजूद प्राकृतिक स्रोतों से स्वाजीलैंड को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनायेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर शुक्रवार के 70.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 71.20 रुपये पर खुला है। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते हुए कंपनी का शेयर करीब 1 बजे बिना बढ़त या गिरावट के 70.95 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment