आज महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
अपनी इस बैठक में निदेशक मंडल ने पात्र कर्मियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2012 के तहत 10 रुपये प्रति शेयर उपयोग की दर से 10 रुपये मूल कीमत के 7,800 नये पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये, जिससे कंपनी की इक्विटी पूँजी बढ़ कर 41,08,44,010 रुपये हो गयी।
बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर बुधवार के 440.40 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज बढ़त के 444.95 रुपये पर खुला और 465.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी तरफ आज इसका निचला स्तर 421.05 रुपये रहा। कारोबार के अंत में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 14.75 रुपये या 3.35% की कमजोरी के साथ 425.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment