सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 127.68 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 153.98 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालांकि कंपनी की आमदनी 584.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 591.85 करोड़ रुपये रही। इस तरह के कंपनी के मुनाफे में 17.08% की गिरावट और कुल आमदनी में 1.33% की मामूली बढ़त हुई है।
बीएसई में सुंदरम फाइनेंस का शेयर रविवार के 1,397.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,415.00 रुपये पर खुला और 1,435.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे यह 5.00 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 1,402.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment