मजेस्को (Majesco) के निदेशक मंडल की निवेशकों की शिकायत और शेयरधारक रिश्ता समिति ने आज हुई अपनी बैठक में इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये।
समिति ने 5 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 5,598 इक्विटी शेयर पात्र कर्मियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित कर दिये।
बीएसई में मजेस्को का शेयर रविवार के 441.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 445.00 रुपये पर खुला और 450.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज के कारोबार में इसका निचला स्तर 431.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर में 8.50 रुपये या 1.92% की गिरावट के साथ 433.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment