खबरों के कारण आज के कारोबार में जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें एयरटेल, कोल इंडिया, एनएचपीसी, एमओआईएल और मजेस्को शामिल हैं।
मजेस्को : तिमाही आधार पर मजेस्को का तिमाही लाभ 1.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5.2 करोड़ रुपये रहा।
डीआईसी इंडिया : सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 50% और आमदनी में 8% की गिरावट आयी है।
एमआईसी इलेक्ट्रोनिक्स : एमआईसी इलेक्ट्रोनिक्स के तिमाही लाभ में 71.8% की गिरावट आयी है।
एयरटेल : कंपनी ने वोल्ट प्ले के लिए नोकिया के साथ 420 करोड़ रुपये का समझौता किया है।
कोल इंडिया : कंपनी ने अक्तूबर में 51.88 एमटी के लक्ष्य के मुकाबले 43.51 एमटी का उत्पादन किया।
एमओआईएल : कंपनी ने 1 नवम्बर से सभी फेरो ग्रेड की कीमतों में 30% तक बढ़ोतरी की है।
वामा इंडस्ट्रीज : कंपनी के शेयरों का 1:5 के अनुपात में उप-विभाजन करेगी।
सेटिन क्रेडिटकेयर : कंपनी 50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 04 नवंबर को विचार करेगी।
एनएचपीसी : कंपनी ने राजस्थान में 2 विंड टर्बाइन शुरू कर किये हैं।
अतुल ऑटो : अक्टूबर में अतुल ऑटो की बिक्री में 9.5% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment