वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) की आय में बढ़त और मुनाफे में गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 280.07 करोड़ रुपये से घट कर 260.03 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में अपोलो टायर्स की कुल आमदनी 3,270.39 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,312.27 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 7.15% की गिरावट और आमदनी में 1.28% की बढ़त हुई है।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर मंगलवार के 197.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 189.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 197.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 178.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.05 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 195.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment