वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एलऐंडटी फूड्स (L&T Foods) के लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 25.96 करोड़ रुपये से 3.46% बढ़ कर 26.86 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की आमदनी में 22.22% की बढ़त हुई और यह 690.90 करोड़ रुपये बढ़ कर 844.45 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एलऐंडटी फूड्स का शेयर शुक्रवार को 1.40 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 260.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 319.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 180.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2016)
Add comment