खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक, अरबिंदो फार्मा, रिलायंस कम्युनिकेशंस और सन टीवी शामिल हैं।
कॉर्पोरेशन बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 9.4% बढ़त के साथ 206.3 करोड़ रुपये रहा।
उत्तम शुगर : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 35.6 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में 3.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
एनडीटीवी : कंपनी का तिमाही घाटा 17.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 17.22 करोड़ रुपये रहा।
कल्पतरु पावर : कंपनी का तिमाही लाभ 21.7% की बढ़त के साथ 57.8 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : रिलायंस कम्युनिकेशंस के तिमाही लाभ में 80% की गिरावट आयी है।
टाटा मोटर्स : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 1,740.2 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में 848 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा का तिमाही लाभ 453.5 करोड़ रुपये से 33.5% बढ़ कर 605.6 करोड़ रुपये रहा।
सन टीवी : सन टीवी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22% की बढ़त के साथ 270.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक सिप में 8% हिस्सेदारी को 2 करोड़ डॉलर में बेचेगा।
जीई पावर : जीई पावर को बीएचईएल से 180 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment