जीई पावर (GE Power) को बीएचईएल से 180 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल बॉयलर की दो इकाइयों की आपूर्ति के लिए मिला है। इन दोनों की इकाइयों की शुरुआत 2020 तको किये जाने की उम्मीद है।
बीएसई में शुक्रवार के 485.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में जीई पावर का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 487.05 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 702.00 रुपये और निचला स्तर 450.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment