
खबरों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने एक नयी योजना की घोषणा की है।
कंपनी ने 149 रुपये में एक महीने के लिए असीमित कॉलिंग, एसटीडी सहित, की योजना शुरू की है, जिसमें 300 एमबी इंटरनेट डाटा भी दिया जायेगा। कंपनी की यह योजना 2जी, 3जी और 4जी के सभी उपभोक्ताओं के लिए होगी। जानकारों का मानना है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस की यह शुरुआत रिलायंस जियो को काउंटर करने के लिए है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर मंगलवार के 35.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 35.55 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में एक बार लाल निशान को छूने के बाद यह हरे निशान पर ही रहा है। करीब 1.30 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.50 रुपये या 1.42% की बढ़त के साथ 35.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)
Add comment