प्रिज्म सीमेंट (Prism Cement) के निदेशक मंडल की बैठक 30 नवंबर को होगी।
उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर सुरक्षित, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में प्रिज्म सीमेंट का शेयर गुरुवार के 88.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 91.90 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी रहा है। कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में लाल निशान छूने के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 1.15 बजे प्रिज्म सीमेंट का शेयर 0.85 रुपये या 0.96% की बढ़त के साथ 89.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 118.45 रुपये और निचला स्तर 55.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment