ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) ने एक नये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) का उद्घाटन किया है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कक्कानाद के इन्फोपार्क परिसर, कोची में नये डब्ल्यूटीसी का उद्घाटन किया गया है। दक्षिण भारत में यह डब्ल्यूटीसी बंगलुरु के बाद यह ब्रिगेड का दूसरा डब्ल्यूटीसी है। ब्रिगेड ग्रुप के पास दक्षिण भारत के मुख्य शहरों जैसे बैंग्लोर, कोची, चेन्नाई, त्रिवेन्द्रम तथा हैदराबाद के लिए डब्ल्यूटीसी लाइसेंस है।
बीएसई में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार के 161.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 162.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 2.45 बजे ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का शेयर 1.65 रुपये या 1.02% की हल्की गिरावट के साथ 159.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 188.95 रुपये और निचला स्तर 123.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment