राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को यूएई से 786 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका यूएई से स्वर्ण और हीरे जड़ित आभूषणों और पदकों के लिए मिला है। कंपनी इस ठेके को अपनी बंगलुरु स्थित इकाई से मार्च 2017 तक पूरा करेगी।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर शुक्रवार के 453.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 455.50 रुपये पर खुला और 464.80 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। दूसरी ओर इसका आज इसका निचला स्तर 440.30 रुपये रहा है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.25 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 452.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)
Add comment