खबरों के कारण बुधवार को जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें कोल इंडिया, जिंदल स्टील, एनटीपीसी, गुजरात अंबुजा और प्रिज्म सीमेंट शामिल हैं।
कोल इंडिया : कंपनी का तिमाही लाभ 77.4% घट कर 600.4 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म सीमेंट : कंपनी का तिमाही घाटा 37.4 करोड़ रुपये से घट कर 21.3 करोड़ रुपये रहा।
केएसके एनर्जी : केएसके एनर्जी का तिमाही घाटा 144.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 291.1 करोड़ रुपये रहा।
कावेरी सीड : पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 42.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार कंपनी को 7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
आलोक इंडस्ट्रीज : आलोक इंडस्ट्रीज का तिमाही घाटा 262.6 करोड़ रुपये से दोगुना 527.7 करोड़ रुपये हो गया।
जिंदल स्टील : तमनार कॉमेंस कमर्शियल में बिजली संयंत्र की चौथी इकाई में 12 दिसंबर से संचालन शुरू होगा।
एशियन ऑयलफील्ड : कंपनी को 63.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स : कंपनी ने यूके आधारित कंपनी गूई के साथ समझौता किया है।
गुजरात अंबुजा : कंपनी ने प्रति शेयर 95 रुपये पर 225 करोड़ रुपये के शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दे दी।
एनटीपीसी : कंपनी डिबेंचरों से 3925 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2016)
Add comment