मंगलवार को जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में 750 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी गयी। इन डिबेंचरों को प्रआइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर मंगलवार के 56.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 57.10 पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें लगातार बढ़त जारी रही है। करीब 12.10 बजे यह 2.95 रुपये या 5.21% की मजबूती के साथ 59.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 88.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 53.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)
Add comment