राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को 929 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका स्वर्ण और हीरे जड़ित आभूषणों तथा पदकों की डिजाईनरी रेंज के लिए यूएई से मिला है, जिसे मार्च 2017 तक पूरा किया जाना है। कंपनी ने इस ऑर्डर को अपनी बंगलुरु स्थित उत्पादन इकाई से क्रियान्वित करेगी।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर बुधवार को 451.35 रुपये बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 451.55 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में यह 468.50 रुपये के उच्च स्त तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 6.10 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 457.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)
Add comment