आईएफसीआई (IFCI) एनएसई में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी एनएसई के आईपीओ में अपनी कुल हिस्सेदारी (13,72,750 इक्विटी शेयर या 3.05%) के 25% (3,43,188 इक्विटी शेयर) भाग को कम करेगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 2% से अधिक की कमजोरी आयी है।
बीएसई में आईएफसीआई का शेयर गुरुवार के 28.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 28.45 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के फौरान बाद ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 2.14% की बढ़त के साथ 27.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.85 रुपये और निचला स्तर 19.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)
Add comment