सोमवार को कारोबार के दौरान मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) का शेयर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुँचा।
मैग्मा फिनकॉर्प ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 09 फरवरी को होगी। निदेशक मंडल की बैठक में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर शुक्रवार के 104.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 104.65 रुपये पर खुला और 106.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 1 महीने का भी उच्च स्तर है। करीब पौने 1 बजे मैग्मा फिनकॉर्प के शेयर में 0.10 रुपये या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 104.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 125.80 रुपये और 69.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment