जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) को 217 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका रेल विकास निगम से बड़े स्टील गर्डर पुलों के निर्माण के साथ यूपी, एमपी और राजस्थान में उत्तर-सेंट्रल के आगरा-झाँसी डिविजन से संबंधित कार्य के लिए मिला है।
बीएसई में गुरुवार के 251.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 252.00 रुपये पर खुला और 261.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.70 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 254.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment