
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी 2017 को होगी।
उस बैठक में 10 लाख रुपये प्रति के रेटेड, सूचिबद्ध, सिक्योर्ड, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 200 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा।
शुक्रवार को बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 13.85 रुपये या 1.12% की कमजोरी के साथ 1,225.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,544.00 रुपये और निचला स्तर 1,110.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2017)
Add comment