
खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, वेदांत, भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और सीमेंस शामिल हैं।
ओएनजीसी - कंपनी अगले वित्त वर्ष में ओऐंडजी फील्ड्स के लिए 29,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बना रही है।
वेदांत - वेदांत जल्द ही आइरन पाइप्स बनाना शुरू करेगी।
भारती एयरटेल - कंपनी ने ऑगीर वायरलेस ब्रॉडबैंड भारत के विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ने सुप्रो मिनीवैन और मिनीट्रक बाजार में उतार दिया है।
फ्यूचर मार्केट - कंपनी नमन मॉल मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - पैकेट चाय परिचालन के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए एवरेडी इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 20 फरवरी को होगी।
आईडीबीआई बैंक - वित्त जुटाने पर चर्चा के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 21 फरवरी को होगी।
फ्यूचर इंटरप्राइजेज - कंपनी ने 265 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।
बीएलएस इंटरनेशनल - बीएलएस इंटरनेशनल के निदेशक मंडल की बैठक 6 मार्च को होगी, जिसमें शेयरों को विभाजित करने पर विचार किया जायेगा।
सीमेंस - सीमेंस को स्टरलाइट पावर से 119 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2017)
Add comment