जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) को 64 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका रेल विकास निगम ने उत्तराखंड में चंद्रभागा नदी पर एक बड़ा पुल बनाने के लिए दिया है, जिसकी अवधि 18 महीने है। इससे पहले 09 फरवरी को जीपीटी इन्फ्रा को रेल विकास निगम से ही 217 करोड़ रुपये का एक ठेका मिल चुका है।
शुक्रवार को बीएसई में जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर पूरे कारोबार में लाल निशान पर रहा और अंत में 3.25 रुपये या 1.29% की गिरावट के साथ 249.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में इसका उच्च स्तर 299.85 रुपये और निचला स्तर 186.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2017)
Add comment