जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) अपना सीमेंट व्यापार बेचेगी।
जयप्रकाश एसोसिएट्स को अपना सीमेंट व्यापार अल्ट्राटेक सीमेंट को बेचने को लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की इलाहाबाद बेंच ने मंजूरी दे दी है। करीब 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के इस सौदे की घोषणा कंपनी ने पिछले साल की थी, जिसके माध्यम से यह अपने ऋण को कम करेगी। कंपनी का सीमेंट व्यापार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में फैला है और इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1.72 करोड़ टन प्रतिवर्ष है।
शुक्रवार को बीएसई में जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर कारोबार के अंत में 0.30 रुपये या 2.01% की बढ़त के साथ 15.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 16.80 रुपये और निचला स्तर 5.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)
Add comment