जिंदल पॉली (Jindal Poly) भारत में अपने विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में पॉलिस्टर लाइन --एच, (पीईटी) और पॉलिस्टर चिप्स के उत्पादन के लिए सी.पी संयंत्र हेतू निवेश करने की मंजूरी दी।
बीएसई में जिंदल पॉली का शेयर 323.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 330.00 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 4.95 रुपये या 1.53% की मजबूती के साथ 328.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment