
आज एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 517.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर भी है। 495.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज यह हल्की बढ़त के साथ 500.00 रुपये पर खुला और कारोबार के अंत में 14.20 रुपये या 2.87% की मजबूती के साथ 509.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)
Add comment