राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) स्वर्ण और हीरे जड़ित आभूषणों का निर्यात करेगी।
इसके लिए कंपनी को यूएई से 783 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जो जुलाई तक पूरा किया जाना है।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 540.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 548.70 रुपये पर खुला और 555.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपूर्वाह्न करीब 3.15 बजे कंपनी का शेयर 13.55 रुपये या 2.51% की बढ़त के साथ 553.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
Add comment