
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक नयी मोबाइल ऐप्प लॉन्च की है।
क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, फार्म इक्विपमेंट लोन और सेल्फ-हेल्प समूहों को ऋण जैसी सुविधाओं से युक्त 'मेरा आईमोबाइल' नामक इस ऐप्प को बैंक ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 280.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 280.65 पर खुला। पूरे कारोबार में लाल निशान पर रहने के बाद बैंक का शेयर अंत में 5.45 रुपये या 1.94% की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment