खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, ऑयल इंडिया, कावेरी सीड्स, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और हैवेल्स इंडिया शामिल हैं।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - कंपनी के शेयर बीएसई आईपीओ इंडेक्स में सूचिबद्ध हुए।
जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक - बैंक ने 3.65 करोड़ शेयरों के आंवटन को मंजूरी दी।
एचसीएल टेक - कंपनी 3.5 करोड़ शेयरों को 1000 रुपये प्रति भाव पर खरीदेगी।
ऑयल इंडिया - ऑयल इंडिया 4.9 करोड़ शेयरों को 340 रुपये प्रति भाव पर खरीदेगी।
कावेरी सीड्स - 27 मार्च को निदेशक मंडल शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 352 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये।
वरुण बेवरेजेज - वरुण बेवरेजेज का निदेशक मंडल 17 अप्रैल को 1000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग को झारखंड में 222.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
हैवेल्स इंडिया - कंपनी ने असाम में स्थित संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
पीवीआर - पीवीआर ने भारत में 10 आभासी वास्तविकता लाउंज शुरू किये हैं।
रिलायंस - केजी डी6 गैस आउटपुट का लक्ष्य 9% कम रहा। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment