सोमवार को माइंडट्री (Mindtree) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में चर्चा के बाद 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 2 रुपये प्रति के लाभांश के भुगतान की घोषणा की।
बीएसई में माइंडट्री का शेयर 461.90 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 462.05 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.85 रुपये या 0.18% की मामूली मजबूती के साथ 462.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2017)
Add comment