बुधवार को शंकर बिल्डिंग (Shankara Building) के शेयर सूचिबद्ध हुए।
कंपनी के शेयर ने 460 रुपये के ईश्यू भाव के मुकाबले 24.56% की बढ़त के साथ 573 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक कारोबार के दौरान यह ईश्यू भाव की तुलना में 35.12% अधिक 621.55 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। कंपनी के शेयर की इसी शानदार शुरुआत की उम्मीद थी, क्योंकि निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया के रूप में 41.60 गुना ऑवरसब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने आईपीओ में 45 करोड़ रुपये मूल्य के 65 लाख से अधिक शेयर जारी किये थे, जिनका प्राइस बैंड 440-460 रुपये निर्धारित था। 22 से 24 मार्च तक खुले रहे आईपीओ के जरिये शंकर बिल्डिंग ने 350 रुपये प्राप्त किये। बेंगलुरु आधारित शंकर बिल्डिंग भारत में घरेलू और निर्माण उत्पादों की संगठित रिटेलर है। बीएसई में करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 617.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment