रत्नमणि मेटल्स (Ratnamani Metals) को 150 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात ठेका मिला है।
कंपनी को कार्बन स्टील वेल्डेड पाइपों का निर्यात अगले 12 महीनों में पूरा करना है।
बीएसई में रत्नमणि मेटल्स का शेयर 770.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 799.00 रुपये पर खुला और 807.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 29.95 रुपये या 3.89% की मजबूती के साथ 799.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment