पराग मिल्क (Parag Milk) ने जूस व्यापार में शुरुआत की है।
पराग मिल्क ने स्लर्प नाम के साथ आम आधारित जूस उत्पाद बाजार में उतार दिया है, जिसे कंपनी ने देश के 4 शहरों में 4,000 रीटल केंद्रों से बेचने की योजना बनायी है। खबरों के अनुसार एक बाजार जानकार के अनुसार आम आधारित फ्लेवर के पेय उत्पादों का बाजार 7,100 करोड़ रुपये का है।
बीएसई में पराग मिल्क का शेयर गुरुवार को 236.90 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 238.00 रुपये पर खुला और 240.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। बाजार बंदी के समय करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 3.10 रुपये या 1.31% की मजबूती के साथ 240.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment