राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को 1,140 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
राजेश एक्सपोर्ट्स को यूएई से अपने उत्पादों के लिए यह ठेका प्राप्त हुआ है, जिसकी समाप्ति अवधि सितंबर 2017 है। कंपनी इस ऑर्डर को बैंगलुरु में स्थित सुविधा से क्रियान्वित करेगी, जो कि विश्व की सबसे बड़ी उत्पादन सुविधा है।
आज बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 638.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सीधे 653.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.25 रुपये या 0.20% की मामूली गिरावट के साथ 637.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment