भारतीय जन मीडिया कंपनी एचटी मीडिया (HT Media) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 24.82% गिरावट आयी।
कंपनी की आमदनी घटने का असर इसके लाभ पर भी पड़ा है। कंपनी का तिमाही लाभ 43.97 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 58.49 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसकी कुल आमदनी 685.35 करोड़ रुपये से 7.47% घट कर 634.14 करोड़ रुपये रह गयी।
कमजोर तिमाही नतीजों से शुक्रवार को बीएसई में एचटी मीडिया का शेयर 3.85 रुपये या 4.46% की गिरावट के साथ 82.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 96.30 रुपये और निचला स्तर 69.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)
Add comment