डेन नेटवर्क्स (Den Networks) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 60.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 210.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इसकी कुल तिमाही आय 266.4 से 19.1% बढ़ कर 317.2 करोड़ रुपये रही। आमदनी बढ़ने और घाटा कम होने के बावजूद डेन के शेयर में आज भारी गिरावट आयी है। हल्की बढ़त के साथ 98.55 रुपये पर खुल कर करीब साढ़े 10 बजे इसका शेयर 9.14% की कमजोरी के साथ 88.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment