एमटीएनएल (MTNL) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 634.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को 2016 की समान अवधि में 188.64 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी 813.45 करोड़ रुपये से 13.3% की गिरावट के साथ 705.17 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की एबिटा हानी 140.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 264.30 करोड़ रुपये हो गयी। कमजोर वित्तीय परिणामों से कंपनी का शेयर भी 21.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 20.85 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे एमटीएनएल का शेयर 1.18% की गिरावट के साथ 21.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment