आज कारोबार समाप्ति से पहले मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) के शेयर ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें मैग्मा फिनकॉर्प के साथ इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मैग्मा एडवाइजरी सर्विसेज की विलय योजना को मंजूरी दी गयी। बीएसई में मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर 160.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 163.00 रुपये पर खुला और 174.15 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.85 रुपये या 5.50% की बढ़त के साथ 169.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment