28 जून 2017 को माइंडट्री (Mindtree) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
इस बैठक में निदेशकों ने कंपनी के 43.2 लाख इक्विटी शेयरों (अधिकतम 2.5%) को 625 रुपये प्रति शेयर की दर से वापस खरीदने का फैसला किया। बीएसई में कंपनी का शेयर कल 531.20 रुपये के भाव पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 551.10 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह शेयर का उच्चतम स्तर भी रहा, जबकि इसका न्यूनतन स्तर 532.00 रुपये रहा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 3.80 रुपये या 0.72% की बढ़त के साथ 535.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment