प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी वीए टेक (VA Tech) ने आईआईटी कानपुर के साथ करार किया है।
कंपनी ने गंगा नदी के तट पर कुछ गाँवों के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत तैयार होने वाले गाँव (मॉडल गंगा ग्राम) भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये नमामी गंगे और स्वच्छ भारत कार्यक्रमों का हिस्सा होगा, जिससे हजारों ग्रामीणों को लाभ होगा। बीएसई में वीए टेक का शेयर सोमवार के 694.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 695.15 रुपये पर खुला और 707.00 रुपये के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 7.80 रुपये या 1.12% की मजबूती के साथ 702.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment