
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के साथ किये संयुक्त उद्यम समझौते को समाप्त कर दिया है।
इस समझौते की समाप्ति कंपनी द्वारा प्रस्तावित आईपीओ में बैंक द्वारा आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयरों की बिकवाली के प्रस्ताव को मान्य करने से संबंधित है। ऊधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार के 289.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 292.60 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे बैंक का शेयर 1.05 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 291.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment