नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुई बिक्री के आँकड़े जारी कर दिये हैं।
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2017 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30% करीब 10 लाख टन उर्वरक बेचे। इस दौरान कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी है। बीएसई में नेशनल फर्टिलाइजर्स का शेयर 72.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 73.35 रुपये पर खुला। करीब सवा 2 बजे यह 6.90 रुपये या 9.47% की शानदार तेजी के साथ 79.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment