जुलाई 2016 के मुकाबले जुलाई 2017 में टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल वाहन बिक्री में 9% बढ़त हुई।
कंपनी की कुल बिक्री 2.48 लाख इकाई की तुलना में 2.71 लाख इकाई रही। इसमें कंपनी के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 9.7% वृद्धि के साथ 2.63 लाख इकाई, कुल निर्यात 26.8% की बढ़त के साथ 50,957 इकाई और घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 6.2% वृद्धि के साथ 2.06 लाख इकाई रही। उधर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 596.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 594.40 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 7.60 रुपये या 1.27% की गिरावट के साथ 589.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment