आमदनी में बढ़ोतरी और खर्चों में कमी के कारण जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) को कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान 764.99 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा हुआ है। इससे पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 602.95 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा था।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि अप्रैल-जून 2017 के दौरान जेपी एसोसिएट्स की आमदनी भी बीते साल की समान अवधि के 1836.61 करोड़ के मुकाबले बढ़ कर 2602.9 करोड़ रुपये हो गयी है। इसके अलावा जेपी एसोसिएट्स का कुल व्यय भी अप्रैल-जून 2017 में घट कर 2444.13 करोड़ रुपये रह गया, जो अप्रैल-जून 2016 के दौरान 2703.26 करोड़ रुपये रहा था।
शुक्रवार को बीएसई में जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 1.2% चढ़ कर 25.35 रुपये पर रहा था। हालाँकि इससे पहले दिन के कारोबार में यह 25.95 रुपये तक उछल गया था। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2017)
Add comment