आज एमटीएनएल (MTNL) का शेयर 12% से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ।
बीएसई में एमटीएनएल का शेयर बुधवार के 17.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 17.60 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 20.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 2.10 रुपये या 12.07% की तेजी के साथ 19.50 रुपये पर बंद हुआ। खबरों के अनुसार एमटीएनएल नयी दिल्ली और मुंबई में अप्रयुक्त संपत्ति बेचने के प्रस्ताव के लिए सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। एमटीएनएल को दोनों प्रमुख शहरों में संपत्तियों की बिक्री से 3,500-4,500 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment