जीई शिपिंग (GE Shipping) को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की डिबेंचर ईश्यु समिति ने आज हुई अपनी बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 डिबेंचर जारी करने के प्रस्तव को हरी झंडी दिखायी। 8.05% कूपन दर वाले इन डिबेंचरों की परिपक्वता अवधि 7 साल है।
उधर बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर मंगलवार के 387.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 384.00 रुपये पर खुला और 394.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 1.50 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 389.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)
Add comment