स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने 2 सहायक कंपनियों के जरिये जापान की मित्सुई ओएसके लाइंस के साथ करार किया है।
करार करने वाली सहायक कंपनियों में स्वान एलएनजी और ट्रायम्फ ऑफशोर शामिल हैं। यह यमझौता गुजरात के जाफराबाद में स्थित भारत की पहली एलएनजी समर्पित एफएसआरयू पोर्ट परियोजना के संचालन और अनुरक्षण लिए किया गया है। उधर बीएसई में स्वान एनर्जी का शेयर बुधवार के 144.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 145.35 रुपये पर खुला और 141.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 0.93% की गिरावट के साथ 143.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment