कर्ज में डूबी हुई जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) ने भिलाई जेपी सीमेंट में अपनी पूरी 74% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है।
कंपनी इस संयंत्र की बिक्री से 1,450 करोड़ रुपये और प्रतिभूतियों के जरिये साल के अंत तक 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। दरअसल खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की गयी बकायेदारों की दूसरी सूची में जयप्रकाश एसोसिएट्स का नाम भी हो सकता है। इसलिए कंपनी अपने ऋण की अदायगी के लिए वित्त जुटाने का प्रयास कर रही है। बीएसई में जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर गुरुवार के 23.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 23.95 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 2.30% की बढ़त के साथ 24.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment