फिनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) बेंगलुरु में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है।
कंपनी का शहर में एक मॉल पहले से है, जिससे इस वार्षिक 100 करोड़ रुपये की आय होती है। अब कंपनी अतिरिक्त 20 लाख वर्ग फुट जमीन का अधिग्रहण करेगी, जिसमें से 5,00,000 वर्ग फुट पर रिटेल व्यापार होगा। इसके अलावा बाकी 15 लाख वर्ग फुट का इस्तेमाल वाणिज्यिक कार्यालय या होटल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उधर बीएसई में फिनिक्स मिल्स का शेयर सोमवार के 510.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 517.50 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.20% की बढ़त के साथ 511.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment