इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के साथ करार किया है।
करार के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक भारत के ग्रामीण इलाकों में कम आय वाली महिला कर्जदारों को ऋण मुहैया करने के लिए इंडसइंड बैंक को 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा। इसका 70% हिस्सा देश के कम विकसित राज्यों में खर्च किया जायेगा। बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर गुरुवार के 1,727.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सपाट 1,726.00 रुपये पर खुला और 1,708.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अपराह्न 1 बजे कंपनी का शेयर 9.50 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 1,717.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment